रांची: 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा. लोग घरों में बंद कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, लेकिन उनका क्या जिनके सिर पर अपना छत तक नहीं है. जो लोग दिहाड़ी करके रोज खाना खाते थे उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है.
मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र
ऐसे लोगों का ख्याल रखना न सिर्फ सरकार और प्रशासन की बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है. ऐसी परिस्थिति में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के सदर अस्पताल स्थित मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का जायजा लिया. वहां की व्यवस्था सुकून देने वाली थी. बेसहारा और लाचार लोग इस केंद्र में पहुंच रहे हैं और फिलहाल इन्हें दाल-भात की जगह खिचड़ी और सब्जी परोसा जा रहा है. 5 रुपए देकर लोग भारपेट खिचड़ी खा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कांके के पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा का निधन, प्रदेश की राजनीति में था बड़ा कद