रांचीः झारखंड जनजातीय महोत्सव (TRIBAL FESTIVAL) का समापन हो गया है. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) शामिल हुए.
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड सरकार को उखाड़ने के लिए बाउंसर डाला गया लेकिन झारखंड ने हुक शॉट मार कर भाजपा की बिहार में सरकार गिरा दी. भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक ईडी, सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियां छत्तीसगढ़ और झारखंड आती थी, हेमंत भाई अब यह जान लीजिए कि अब यह तमाम एजेंसियां बिहार भी जाना शुरू कर देंगी. थोड़ा सा दबाव हम लोगों पर कम होगा.
भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़ बुधवार शाम आयोजित इस कार्यक्रम में ना केवल जनजातियों की स्थितियों की चर्चा हुई बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन और विपक्षी एकता के साथ साथ ईडी की कारवाई के बहाने राजनीति की चर्चा भी हुई. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपना संबोधन जोहार झारखंड से करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री को दो दिनों का जनजातीय महोत्सव आयोजित करने के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने झारखंड की वीरभूमि को नमन करते हुए कहा कि 9 अगस्त का दिन महत्वपूर्ण दिन है. अंग्रेजों की दासता से छुटकारा दिलाने में आदिवासियों की बड़ी भूमिका है.
उन्होंने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़ ना केवल देश को ऑक्सीजन देने का काम करता है बल्कि ऊर्जा देने का काम भी करता है. भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में केन्द्र पर भी निशाना साधते नजर आये. उन्होंने कहा कि 1980 में वनाधिकार का अधिकार मिला मगर वर्तमान केंद्र सरकार ने इसे बंद कर दिया है. अब ग्रामसभा का अधिकार केंद्र सरकार वापस ले रही है. लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासियों का अधिकार छीना जा रहा है. इसलिए लड़ाई मिलकर लड़नी होगी. पिछले दिनों हमने सुना था कि सरकार गिराने की कोशिश हो रही है लेकिन झारखंड के लोगों ने ऐसा बाउंसर मारा कि बिहार में उनकी सरकार चली गई. कोई कितना भी दबाने की कोशिश कर ले आदि शक्ति फिर पनपेगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति काफी प्राचीन है जिसे सहेजने की जरूरत है जिसका काम हेमंत सोरेन कर रहे हैं.
आदिवासी समाज आये आगे,सरकार खोली है दरवाजाःजनजातीय महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान भूपेश बघेल के स्वागत में छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड के रिश्ते के बारे में चर्चा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कुछ दिन पहले सुखाड़ को लेकर चिंता हो रही थी लेकिन जनजातीय महोत्सव का जब मंगलवार को आगाज हुआ उस समय से बारिश हो रही है. आज इंद्र भगवान ने भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का स्वागत बारिश के साथ किया है. हमें चिंता भी थी कि यह कार्यक्रम सफल होगा या नहीं मगर आपलोगों ने इसे सफल बनाने का काम किया है.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि बातें बहुत कुछ है मगर जनजातीय महोत्सव के माध्यम से हम कहना चाहते हैं कि आदिवासी समाज को अभी और जंग लड़ना है. हमारे महापुरुषों ने जो दिया है वो उनकी है, इनको हमें बचाकर रखना है. कैसे हम राष्ट्रीय पटल पर इसे लायें इसको लेकर पहल करनी होगी. हमने सभी वर्गों को लाभ मिले इसके लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है. आदिवासी समाज आगे आए. योजनाओं का लाभ लें. सरकार ने आपके लिए दरबाजा खोल रखा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पदाधिकारियों को आपके घर तक भेजने का काम किया है. सर्वजन पेंशन का लाभ लोगों को मिल रहा है. हमारे पास अकूत खनिज संपदा है. आदिवासी कैसे बचेगा इसपर कोई चर्चा दुनिया में नहीं होती. जल जंगल जमीन पर चर्चा होती है मगर आदिवासी कैसे बचेगा इसपर चर्चा नहीं होती. एक दो पत्रकार लिखते भी हैं मगर उनकी आवाज उंचे कुर्सी पर बैठे लोगों तक नहीं पहुंचती.
इस अवसर पर कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को आमंत्रित करने से झारखंड और छत्तीसगढ़ के रिश्ते को मजबूती मिलेगी. आजादी की लड़ाई झारखंड में 1857 से पहले ही लड़ी गई थी. यदि हम क्रांति की बात करते हैं तो आदिवासियों के द्वारा लड़ी गई लड़ाई को भी याद करना होगा. इनके सोहराय, सरहुल जैसे पर्व को भी मनाना होगा जो प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश देता है.
सीएम हेमंत का मना हैप्पी बर्थडेःजनजातीय महोत्सव के समापन मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान गायिका मोनिका मुंडू ने नागपुरी भाषा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे गीत गाकर समां बांध दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आंख भर आई. गायिका मोनिका मुंडू के आग्रह पर सभी लोगों ने हेमंत सोरेन को जन्मदिन की बधाई खड़े होकर दी. जनजातीय महोत्सव समापन मौके पर बर्मिंघम में कांस्य पदक जीतनेवाली महिला हॉकी खिलाड़ी सुश्री सलीमा टेटे, सुश्री संगीता कुमारी, सुश्री निक्की प्रधान को सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सिर पर हाथ रखकर तीनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया.