झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में नियुक्त होंगे क्लर्क, तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की बहाली की कवायद

राज्य गठन के बाद पहली बार सरकारी हाई स्कूल और प्लस 2 स्कूलों में थर्ड ग्रेड की नियुक्तियों को लेकर शिक्षा विभाग में सुगबुगाहट दिखा रही है. राज्य के सरकारी स्कूलों में क्लर्क नियुक्त किए जाएंगे, जिनकी बहाली के लिए विभाग रेस नजर आ रहा है.

clerks to be appointed in state government schools in ranchi
शिक्षा उप निदेशक

By

Published : Jan 24, 2021, 9:54 PM IST

रांचीः शिक्षा सचिव राहुल शर्मा की ओर से राज्य के तमाम क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों को पत्र लिखकर शिक्षा कार्यालय और स्कूल के ग्रेड 3 की रिक्तियों की सूचना 30 जनवरी तक मुहैया कराने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में दक्षिणी छोटानागपुर के शिक्षा उप निदेशक को भी पत्र मिला है. रांची जिला के तमाम ऐसे तृतीय वर्गीय कर्मचारियों की रिक्तियों की सूची तैयार की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- विश्वविद्यालयों में रिन्युअलः संविदा पर हो रही है शिक्षकों की नियुक्ति, सेवा विस्तार को लेकर शिक्षकों में भ्रम

सरकारी स्कूल में क्लर्क की नियुक्ति जल्द
झारखंड गठन के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब सरकारी हाई स्कूल और प्लस 2 स्कूलों में थर्ड ग्रेड की नियुक्तियों को लेकर शिक्षा विभाग में सुगबुगाहट दिखा रही है. इसी कड़ी में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा की ओर से तमाम शिक्षा पदाधिकारियों और क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक को पत्र लिखकर शिक्षा कार्यालयों और स्कूलों के ग्रेड 3 संवर्ग की रिक्तियों की सूचना 30 जनवरी को देने की मांग की है. कई स्कूलों में अनुकंपा के आधार पर क्लर्क की नियुक्ति की गई है. विभाग की ओर से आरक्षण रोस्टर का अनुपालन करा कर विभाग को 30 जनवरी तक सूचनाएं भेजने का निर्देश दिया गया है. हाई स्कूलों में कम से कम 1 प्लस 2 स्कूलों में कम से कम 2 क्लर्क का पद अनिवार्य होता है. लेकिन कई ऐसे हाई स्कूल है जहां क्लर्क है ही नहीं. ऐसे स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष निर्देश जारी हुआ है. पत्र मिलने के बाद रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से मामले को लेकर तैयारियां की जा रही है, रिक्त पदों की सूची तैयार करने की कवायद भी शुरू हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details