झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विसर्जन के लिए तैयार रांची का बड़ा तालाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - नगर-निगम की तरफ से बड़ा तालाब में साफ-सफाई का काम

रांची में दुर्गा पूजा के बाद विसर्जन को लेकर बड़ा तालाब की साफ-सफाई की गई है. सफाई का काम विसर्जन के बाद तक जारी रहेगा. बता दें कि बड़ा तालाब में राजधानी के 80 फीसदी मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है.

साफ-सफाई के बाद बड़ा तालाब

By

Published : Oct 9, 2019, 1:09 PM IST

रांचीः दुर्गा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए शहर का बड़ा तालाब तैयार हो गया है. जहां साफ सफाई समेत सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग की गई है. गहरे पानी में कोई न जाए, इसके बचाव के लिए डेंजर जोन भी चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा दृष्टि से कई निर्देश जारी किए हैं. वहीं, नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था बहाल कराई गई है.

देखें पूरी खबर

साफ-सफाई के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राजधानी के बड़ा तालाब में शहर के मुख्य पूजा पंडालों का मूर्ति विसर्जन बुधवार शाम को होना है. जिसके लिए बड़ा तालाब में साफ-सफाई की व्यवस्था कराई गई है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शाम के समय में मूर्ति विसर्जन होना है. इस वजह से लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. जिससे किसी भी तरह की परेशानी न हो. वहीं, तालाब और उसके आसपास निगम लगातार सफाई अभियान चला रहा है.

निगम के सुपरवाइजर शेख मकसूद ने बताया कि विसर्जन को ध्यान में रखते हुए 100 सफाईकर्मी और 10 निगम के ट्रैक्टर लगातार सफाई अभियान चला रहे हैं. विसर्जन के बाद तक यह अभियान चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि डेंजर जोन को भी चिन्हित किया गया है. वहीं, विसर्जन कुंड भी बनाया गया है, जहां श्रद्धालु विसर्जन कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-धनबाद: बढ़ सकती है विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय की मुश्किलें, दोनों नेताओं पर मामला दर्ज

80 फीसदी मूर्तियों का विसर्जन होता है यहां

बता दें कि शाम साढ़े 3 बजे से मूर्ति विसर्जन जुलूस निकलना है. जो अपर बाजार होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक और फिर कोतवाली थाना के रास्ते होते हुए बड़ा तालाब पहुंचेगा. शहर के 80 प्रतिशत पूजा पंडालों का मूर्ति विसर्जन बड़ा तालाब में होता है. इस वजह से यहां सफाई समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details