रांची: राजधानी के बड़ा तालाब में सफाई का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. नगर निगम की ओर से बड़ा तालाब में जलकुंभी हटाने के लिए 10 मजदूर लगाए गए हैं, जो तब तक सफाईं का काम करेंगे, जब तक पूरी जलकुंभी समाप्त न हो जाए. इस काम में पहले दिन नगर निगम के 25 सफाईकर्मी और चार जेसीबी को लगाया गया है. इस दौरान रांची सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
तालाब की सफाई के लिए राशि
इस दौरान मेयर आशा लाकड़ा ने कहा कि रांची नगर निगम बड़ा तालाब की सफाई के लिए हमेशा तत्पर रहा है. पहले भी जलकुंभी निकालने का काम किया गया था और फस्ट फेज के सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा किया गया है. वहीं, सेकंड फेज के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव को सरकार को भेजा गया है. राशि आवंटित होने के बाद दूसरे फेज का काम भी शुरू हो जाएगा. नगर निगम कोरोना संकट के दौरान विकट परिस्थितियों में भी सफाई अभियान के साथ-साथ सेनेटाइजेशन और संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार तालाब की सफाई के लिए राशि आवंटित कर देती है तो बहुत अच्छा होता.