झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन, विभिन्न विभागों ने श्रमदान कर राजधानी को स्वच्छ बनाने की ली शपथ - ranchi news

देश भर के साथ-साथ राजधानी रांची में भी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया. नगर निगम के प्रयास से रांची के टैगोर हिल, पहाड़ी मंदिर और कांके डैम समेत 160 स्थानों पर लोगों ने श्रम दान कर स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने की कोशिश की. Swachhta Hi Seva Pakhwada in Ranchi

Swachhta Hi Seva Pakhwada in Ranchi
Swachhta Hi Seva Pakhwada in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 3:45 PM IST

रांची नगर निगम में चलाया गया सफाई अभियान

रांची:राजधानी में रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया. भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसके तहत सुबह 10 बजे से लोगों ने एक घंटे तक श्रमदान किया.

यह भी पढ़ें:स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल हुए सीआरपीएफ के जवान, श्रमदान कर बोकारो सदर अस्पताल में की सफाई

इस अभियान के लिए रांची नगर निगम की ओर से भी व्यापक तैयारी की गयी थी. टैगोर हिल, कांके डैम, पहाड़ी मंदिर समेत रांची के सभी स्थानों पर लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कूड़ा-कचरा निस्तारण और पौधारोपण की जानकारी दी गयी. नगर निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों के साथ-साथ स्वच्छता और जल विभाग के कर्मचारी, सीसीएल के कर्मचारी सहित कई विभागों के लोगों ने हिस्सा लिया.

लोगों से की गई सफाई की अपील:रजनीश कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम के माध्यम से निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों से यह अपील की गयी कि अपने आसपास और राजधानी के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता बनाकर रखें. पेयजल विभाग के संयुक्त सचिव इंद्रदेव मंडल ने कहा कि उनके विभाग के लोगों ने राजधानी के कांके डैम में सफाई में सहयोग किया और संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में हम अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे.

'स्वच्छता से समाज भी होगा बेहतर':सरकार के इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष कुमार ने अपने लोगों के साथ शपथ ली कि यह अभियान सिर्फ आज ही नहीं बल्कि साल के 365 दिन जारी रहना चाहिए. वहीं धर्मगुरू वी ब्रह्माकुमारी ने बताया कि अगर हम अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे तो हमारा मन भी स्वच्छ रहेगा, जिससे हमारा समाज बेहतर बनेगा.

स्वच्छता पखवाड़ा आयोजन को लेकर 15 सितंबर से ही राजधानी के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई की जा रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की थी कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और स्वच्छता पखवाड़ा में हिस्सा लें और अपने घरों को सुरक्षित रखें और एक घंटा श्रमदान कर मोहल्लों को स्वच्छ बना कर रखें.

बारिश के बीच लोगों ने की सफाई:लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण निगम अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने में थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी, लेकिन राजधानी रांची में मूसलाधार बारिश के बीच भी लोगों का स्वच्छता के प्रति जुनून देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details