झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बढ़ती बीमारियों के बीच गंदगी ने बढ़ाई परेशानी, लोगों की शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान, नगर निगम ने शुरू किया सर्वे - etv news

रांची में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रहीं हैं. जिसमें लोग डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. लोगों की परेशानी को देखते हुए निगम की तरफ से प्रत्येक वार्ड में सर्वे किया जा रहा है और लोगों से अपने घरों के आसपास पानी जमा ना होने देने की अपील की जा रही है. वहीं लोग निगम पर साफ सफाई में लापरवाही का भी आरोप लगा रहे हैं.

increasing cases of diseases in Ranchi
Ranchi municipal corporation

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 6:31 PM IST

रांची में डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर अधिकारी और सांसद का बयान

रांची:राजधानी में सावन के बाद भादो महीने में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. जिसमें डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियां से लोग ज्यादा ग्रसित हो रहे हैं. इसका एक कारण साफ-सफाई भी है. रांची नगर निगम में सफाई उस स्तर पर नहीं हो रही है, जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें:Ranchi News: राजधानी में डेंगू का कहर, बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में बेड की कमी

दरअसल, निगम के वार्ड पार्षदों के कार्यकाल समाप्त होने के बाद सभी वार्ड बिना वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधि के हो गए हैं. ऐसे में आम लोगों को अधिकारियों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर जब वे निगम के कार्यालय जाते हैं तो वहां पर अधिकारियों के द्वारा यह बता दिया जाता है कि अपनी शिकायत कंट्रोल रूम में करें. उसके बाद ही संबंधित क्षेत्र में जाकर टीम के द्वारा साफ-सफाई की जाएगी. लेकिन कंट्रोल रूम में शिकायत करने के बाद कई दिनों तक कार्रवाई नहीं होती है, जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों से घरों के अंदर सफाई रखने की अपील:वहीं नगर निगम के उप प्रशासक रजनीश कुमार बताते हैं कि बारिश का मौसम शुरू होते ही निगम की तरफ से 10 टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लार्वा को समाप्त करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के लिए लोगों को अपने घरों में भी साफ-सफाई करनी होगी. क्योंकि डेंगू जैसे बीमारी के लार्वा सिर्फ गंदे पानी में नहीं बल्कि घर में जमा होने वाले साफ पानी से भी उत्पन्न होते हैं. उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम की तरफ से प्रत्येक वार्ड के सभी घरों में सर्वे भी किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घरों में गंदा पानी ना जमा होने दें.

सांसद महुआ माजी ने दी अधिकारियों को हिदायत:उन्होंने बताया कि गंदा पानी जमा होने पर सर्वे के दौरान लोगों को पहले सचेत किया जा रहा है. यदि दोबारा सर्वे में लोगों के घरों या फिर आसपास पानी जमा देखा जाता है तो उन पर फाइन भी चार्ज किया जा रहा है, ताकि लोग खुद को सुरक्षित रख सके. लोगों की परेशानी और डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी अधिकारियों को हिदायत दी है कि क्षेत्र में यदि जनप्रतिनिधि नहीं हैं तो अधिकारी प्रत्येक प्रभावित क्षेत्रों में जाकर निगरानी करें और बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details