जमशेदपुर: शहर में बरसात के आगमन से पहले सभी निकाय ने अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई का काम युध्द स्तर पर शुरू कर दिया है, जिससे जल जमाव न हो और गंदगी न फैले. इसी कड़ी में इलाके के लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगाया गया है, जिससे जनता सफाई पर विशेष ध्यान दे सके और गंदगी का फैलाव न हो सके.
कचरा फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया है कि कोरोना महामारी में बरसात के बाद होने वाली बीमारी को रोकना एक बड़ी चुनौती है इसलिए इलाके में नोटिस बोर्ड लगाया गया है और इसमें यह अंकित किया गया है कि कचरा फैलाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंन कहा कि शहर की घनी आबादी वाला जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में स्थित नालों की सफाई कराई जा रही है. इसके अलावा से मैन पावर लगाकर साफ-सफाई कराई जा रही है.