रांची:मॉडर्न म्यूजिक के दौर में शास्त्रीय संगीत को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सितार वादन पंडित नरेंद्र मिश्र और तबला वादक पंडित राजेंद्र मिश्र के प्रस्तुति के दौरान यह साफ-साफ दिखाई दी. आखिर शास्त्रीय संगीत के प्रति इतनी उदासीनता क्यों है. इसे लेकर दोनों प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत कलाकारों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने खास बातचीत की.
मॉडर्न म्यूजिक के दौर में शास्त्रीय संगीत क्यों हो रहा गुम! कलाकारों ने ईटीवी भारत से साझा की अपनी बात - तबला वादक पंडित राजेंद्र मिश्र
रांची के प्रेस क्लब परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चर्चित सितार वादन पंडित नरेंद्र मिश्र और तबला वादक पंडित राजेंद्र मिश्र ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में बहुत कम लोग पहुंचे थे. शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में लोग क्यों इतना कम पहुंच रहे हैं, इसे लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने दोनों कलाकारों से खास बातचीत की.
इसे भी पढे़ं:बासुकीनाथ धाम मंदिर में हटा अर्घा सिस्टम, स्पर्श पूजा कर सकेंगे श्रद्धालु
कोविड-19 के दौर में लोगों का मनोरंजन
कार्यक्रम को आयोजित करने वाली संस्था मिशन ब्लू फाउंडेशन के संस्थापक पंकज सोनी की मानें तो कार्यक्रम का आयोजित करने का उद्देश्य कोविड-19 के दौर में लोगों का मनोरंजन करना था, साथ ही बनारस से आए इन प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत के कलाकारों के जरिए युवाओं को शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूक करना था, धीरे धीरे इस उद्देश्य को पूरा जरूर किया जाएगा.