रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की नामी-गिरामी हस्तियां आर्थिक मदद कर रही हैं, इन सबके बीच रांची सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों ने भी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं. रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नवनीत कुमार समेत न्यायाधीश एवं न्यायिक पदाधिकारियों 3 दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है और से संबंधित पत्र भी जारी कर दिया गया है.
रांचीः सिविल कोर्ट के न्यायाधीश और कर्मचारी ने 3 दिनों का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और न्यायिक पदाधिकारियों ने उत्पन्न संकट के लिए आर्थिक मदद की अपील की है. रांची सिविल कोर्ट के न्यायाधीश और कर्मचारी 3 दिनों का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः झारखंड में मिला कोरोना का पहला मरीज, प्रशासन सतर्क
जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने देश में आए संकट और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग के लिए अपील किया. जिसके बाद रांची सिविल कोर्ट के न्यायाधीश नवनीत कुमार ने सभी न्यायाधीश न्यायिक पदाधिकारियों से अपील किया और रांची सिविल कोर्ट के सभी न्यायाधीशों और न्यायिक पदाधिकारी कर्मचारी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अपने 3 दिन के वेतन को राहत कोष में दान करने का फैसला किया. जिसकी आदेश आदेश कॉपी जारी कर दी गई है. क्लास थ्री के कर्मचारी अपने 2 दिनों का वेतन राहत कोष में दान करेंगे तो वह क्लास फोर्थ के कर्मचारी अपने 1 दिन का वेतन दान करेंगे. सभी का वेतन मार्च के वेतन से ही कटौती की जाएगी.