झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Police Flag March: रांची में त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, एसएसपी और डीसी की अगुवाई में फ्लैग मार्च - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. होली और शब ए बारात को लेकर रांची पुलिस अलर्ट और प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. इसको लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने अलबर्ट एक्का से सुजाता चौक तक फ्लैग मार्च किया.

City Police flag march regarding Holi and Shab e Barat in Ranchi
रांची में होली और शब ए बारात को लेकर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया

By

Published : Mar 7, 2023, 1:39 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः राजधानी में होली और शब ए बरात को लेकर रांची पुलिस अलर्ट पर नजर आ रहा है. दोनों पर्व एक साथ लोग सौहार्द्रपूर्ण और सुरक्षित तरीके से बनाएं इसके लिए रांची एसएसपी और डीसी की अगुवाई में राजधानी के संवेदनशील इलाकों में रांची पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ. फ्लैग मार्च कर पुलिस ने सांप्रदायिक ताकतों को यह एहसास दिलाया कि अगर वो पर्व त्योहार में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी करेंगे तो उन्हें उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें- Khunti Police Alert For Holi: होली और शब-ए-बारात को लेकर खूंटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

अलबर्ट एक्का से सुजाता चौक तक फ्लैग मार्चः होली पर्व के दौरान रंग लगाने और गाना बजाने को लेकर राजधानी में कई जगहों पर तनाव कायम हो चुका है. यही वजह है कि राजधानी के वैसे इलाके जहां पर्व त्योहार के समय एंटीसोशल एलिमेंट एक्टिव रहते हैं, उन्हीं इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि होली और शब ए बरात दोनों पर एक साथ है. ऐसे में दोनों पक्षों के लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व त्योहार मना सकें और उनमें सुरक्षा का बोध हो इसलिए फ्लैग मार्च किया गया.

सुरक्षा को लेकर हर जगह फोर्स तैनातः रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जिला में ढाई हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. रांची में झारखंड जगुआर, आईआरबी और होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.

संवेदनशील स्थानों में ड्रोन तैनातः रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि होली और शब ए बरात को लेकर संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन की तैनाती भी की गई. इसके साथ ही रांची के कचहरी स्थित कंट्रोल रूम में विशेष तौर पर 10 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है. जो पर्व के दौरान लगातार शहर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखेंगे. शहर के चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की जा रही है ताकि हुड़दंगियों पर काबू पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details