रांची: नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने मंगलवार को राज्य के सभी नगर निकायों के नगर आयुक्त, कार्यपालक और विशेष पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. वहीं, इसके माध्यम से निकायों के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक दिन डोर टू डोर कचरा उठाओ, उसके ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग के बाद निष्पादन की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
वहीं, सचिव ने सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकायों का पहला दायित्व साफ-सफाई और दूसरा दायित्व पेयजल उपलब्ध कराना होता है. ऐसे में सफाई को प्राथमिकता देते हुए शहरों की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने का काम करें. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन डोर टू डोर कचरा उठाओ सुनिश्चित करें, साथ ही कचरा उठाव, ट्रांसपोर्टेशन और प्रोसेसिंग सुचारू रूप से कराया जाए. इसके अलावा उन्होंने शहर के नाले की सफाई को लेकर की गई कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है.
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, नगर आयुक्तों को दिए दिशा-निर्देश - City Development Secretary reviewed cleanliness of cities in Ranchi
रांची में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर नगर आयुक्तों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं, उन्होंने प्रत्येक दिन डोर टू डोर कचरा उठाओ की भी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- रांची: मिठाई दुकानों को लॉकडाउन 4 में ही मिली थी रियायत, बावजूद इसके हो रही 20 प्रतिशत बिक्री
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में लगी कंपनी और उसके कर्मचारियों के वेतन के लिए नागरिक सुविधा मद से खर्च किए जा सकते है. साथ ही आंतरिक संसाधनों से आने वाले राजस्व में वृद्धि पर ध्यान दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में लगी कंपनियों के कर्मचारी अगर हड़ताल पर जाएंगे तो कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिन जगहों पर लॉकडाउन के कारण प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य रुक गया था, उसे जल्द शुरू कराएं. अगर इसमें जमीन को लेकर परेशानी हो रही है, तो संबंधित उपायुक्त से कोआर्डिनेशन स्थापित कर काम आगे बढ़ाएंगे.