झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: नगर विकास निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच फैलायी जागरूकता - City Development Director distributes promotional material

कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए नगर विकास और आवास विभाग के निदेशक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रचार सामग्री वितरित किया और पोस्टर लगवाए.

Promotional content distributed among benefactors
लाभुकों के बीच की प्रचार सामग्री वितरित

By

Published : Apr 16, 2020, 8:23 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोविड 19 से रोकथाम और इससे संबंधित जागरूकता के उद्देश्य से नगर विकास और आवास विभाग के निदेशक राजीव रंजन ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 51 के प्रधानमंत्री आवास योजना के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से मुलाकात की.

इस दौरान लोगों को उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार की सामग्री उपलब्ध करायी. साथ ही सभी लाभुकों से लॉकडाउन की अवधि में घर में ही रहने की अपील की. लॉकडाउन के दौरान घर के बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने का भी आग्रह किया.

आवास के सामने लगाया गया पोस्टर

इस दौरान सभी लाभुकों द्वारा “मैं घर पर रहूँगा,मैं सपरिवार सुरक्षित रहूँगा” से सम्बंधित पोस्टर भी आवास के सामने लगाया गया. साथ ही राशन सामग्री, मास्क और सेनेटाइजर भी दिया.

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया कार्यों का मूल्यांकन

  • नगरीय प्रशासन निदेशालय के निदेशक राजीव रंजन ने विभिन्न निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों का मूल्यांकन किया गया और इस संदर्भ में उनके द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित कुष्ठ आश्रमों में लाभुकों के लिए प्रत्येक दिन खाने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए और इस संदर्भ में जिला अंतर्गत नजदीक में चल रहे दाल भात योजना केंद्रों से इन्हें लाभ दिया जाए.
  • उसी प्रकार निर्मित व्यक्तिगत आवास के लाभुक जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें राशन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाए.
  • तृतीय घटक की आवासीय योजनाओं में वासित जिन लाभुकों को राशन उपलब्ध कराया गया है. इसकी संपूर्ण सूची निदेशालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.
  • निदेशक महोदय के द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त स्थानों पर साफ सफाई रखी जाए एवं कोविड महामारी से बचाव से संबंधित प्रचार प्रसार किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए.
  • सभी नगर निकाय विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को सामजिक दायित्व के तहत सहयोग के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details