रांचीः राजधानी के मेन रोड में 1 सितंबर से सिटी बसों का परिचालन नगर निगम ने शुरू किया है. ईटीवी भारत की टीम ने मंगलवार को सिटी बसों का रिएल्टी चेक किया. इस दौरान यात्रियों ने मेन रोड में जाम की समस्या से निजात मिलने की बात माना है, लेकिन सिटी बस के सफर में कुछ समस्याओं को भी सामने रखा गया है. हालांकि यात्रियों में सिटी बस से सफर करने के प्रति रुझान देखा जा रहा है.
वहीं, मेन रोड में जहां पहले ई रिक्शा की वजह से जाम की समस्या लगातार रहती थी. नगर निगम के सिटी बस चलाए जाने से इस जाम की समस्या से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, सिटी बस से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. सिटी बस से सफर करने वाले यात्रियों ने यह माना है कि उन्हें कम भाड़ा चुकाना पड़ रहा है. लेकिन कम सिटी बस होने की वजह से भीड़ ज्यादा हो रही है. जिससे खासकर बुजुर्गों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.