झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः नागरिकों को सस्ते दामों पर मिलेगा सैनिटाइजर व मास्क, BIT मेसरा के छात्रों ने तैयार किए हैं - Case of coronavirus in india

राजधानी रांची में सैनिटाइजर व मास्क की कालाबाजारी को देखते हुए बीआईटी मेसरा के छात्र सैनिटाइजर बना रहे हैं. लोगों को यह कम कीमत में मिलेगा.

सस्ते दामों पर मिलेगा सैनिटाइजर
सस्ते दामों पर मिलेगा सैनिटाइजर

By

Published : Mar 24, 2020, 6:20 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सर्तक है. बड़े स्तर पर राज्य के सभी भागों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी रांची में जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे बीआईटी मेसरा के केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्रों ने बनाया है. नागरिकों को बेहद सस्तों दामों पर सैनिटाइजर व मास्क मुहैया कराया जाएगा.

सस्ते दामों पर मिलेगा सैनिटाइजर.

कलेक्ट्रेट परिसर में रांची सखी मंडल द्वारा पैकिंग किए गए इस सैनिटाइजर को मंगलवार से उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार दावा करते आ रहे हैं कि बाजार में सैनिटाइजर उपलब्ध हैं और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो रही है, लेकिन कलेक्ट्रेट में जिस तरह से सैनिटाइजर लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई दिखी है, उससे यह साफ हो गया है कि बाजार में सैनिटाइजर नहीं है और अगर हैं भी तो उसकी कालाबाजारी हो रही है.

हालांकि जिला प्रशासन आम लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. इसी के तहत बीआईटी मेसरा के छात्रों द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर को रांची सखी मंडल द्वारा पैकिंग की जा रही है और आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी कीमत 100ml 20 रुपये और 200ml 40 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

बुधवार से शहर के तीन स्थानों पर सैनिटाइजर और 10 रुपये में मास्क भी जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा. रांची सखी मंडल की सदस्य पुष्पा देवी ने बताया कि बीआईटी के छात्रों ने सैनिटाइजर तैयार किया और रांची सखी मंडल की पैकिंग का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल और रिम्स में भी सैनिटाइजर और मास्क लोगों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details