रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सर्तक है. बड़े स्तर पर राज्य के सभी भागों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी रांची में जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे बीआईटी मेसरा के केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्रों ने बनाया है. नागरिकों को बेहद सस्तों दामों पर सैनिटाइजर व मास्क मुहैया कराया जाएगा.
कलेक्ट्रेट परिसर में रांची सखी मंडल द्वारा पैकिंग किए गए इस सैनिटाइजर को मंगलवार से उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लगातार दावा करते आ रहे हैं कि बाजार में सैनिटाइजर उपलब्ध हैं और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो रही है, लेकिन कलेक्ट्रेट में जिस तरह से सैनिटाइजर लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई दिखी है, उससे यह साफ हो गया है कि बाजार में सैनिटाइजर नहीं है और अगर हैं भी तो उसकी कालाबाजारी हो रही है.