झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नागा बाबा खटाल में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, लोग पूरी तरह से लापरवाह - Violation of Corona Guide Line in Ranchi

झारखंड में कोरोना एक बार से विकराल रूप धारण करने लगा है. राजधानी रांची में भी कोरोना तेजी से पैर पंसार रहा है. इसके बाद भी लोग गंभीर नहीं है. ईटीवी भारत की टीम को नागा बाबा खटाल में बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले जो मास्क नहीं पहने थे. साथ ही मास्क को लेकर अजीबोगरीब बहानेबाजी भी देखने को मिली.

कोरोना रियल्टी चेक
कोरोना रियल्टी चेक

By

Published : Apr 6, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 5:51 PM IST

रांचीः वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लोगों से इसके बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की अपील कर रही है, लेकिन आज भी कोरोना को लेकर कई लोग ऐसे हैं जो बेपरवाह नजर आते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने के लिए राजधानी रांची के नागा बाबा खटाल पहुंची जहां पर लोग सब्जी खरीदने पहुंचते हैं.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःरांची के डेली मार्केट में कोरोना गाइडलाइन का कितना हो रहा है पालन, यहां जानिए

सब्जी खरीदार और विक्रेताओं से जानने की कोशिश की है कि आखिर महामारी के दौर पर लोग मास्क का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं. सब्जी के इस बाजार में मास्क नही पहनने को लेकर लोगों का कई बहाना है बहाना ऐसा कि आप सुनेंगे तो सुनकर जरूर हैरान हो जाएंगे.

मास्क धूप में सूखने के लिए रखा

कई लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण मास्क नहीं पहने हैं तो कई लोगों का कहना है कि मास्क धूप में सूखने के लिए रखा है. महामारी को लेकर पूरा देश एक वर्ष गुजर चुका है लेकिन इसको लेकर लोगों में जागरूकता की अभी भी घोर कमी देखने को मिल रहा है, लेकिन इस महामारी का बचाव एक मंत्र है 'दो गज की दूरी मास्क है जरूरी' लेकिन इसका पालन कई लोग ऐसे हैं जो नहीं करते हैं.

राज्य में 1086 से पॉजिटिव की पहचान की गई है. रांची में सर्वाधिक 569 नए केस आए हैं और अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि इस महामारी से बचाव को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है कोरोना वायरस के बचाव और नियंत्रण को लेकर कई तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं, लेकिन जरूरी है कि शहरवासी इस महामारी के दौर में खुद को बचाने को लेकर किस तरीके से सतर्कता बरत रहे हैं

Last Updated : Apr 6, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details