झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CISCE का रिजल्ट जारी, छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. राजधानी रांची में सीआईएससीई के लगभग 15 स्कूल हैं, जहां से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हजारों बच्चे शामिल हुए थे.

ICSE result released in jharkhand
आईसीएसई का रिजल्ट जारी

By

Published : Jul 10, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 4:50 PM IST

रांची: सीआईएससीई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड से 16,500 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें अब तक मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बोर्ड ने अपने वेबसाइट www.cisce.org.com पर रिजल्ट जारी किया है.


सीआईएससीई 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. राजधानी रांची के स्कूलों में शत प्रतिशत रिजल्ट घोषित किया गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कई परीक्षा स्थगित की गई थी. उसके बाद आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को प्रमोट भी किया गया है. राजधानी रांची में सीआईएससीई के लगभग 15 स्कूल हैं, जहां से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हजारों बच्चे शामिल हुए थे.

इसे भी पढे़ं:-खूंटी: मैट्रिक परीक्षा में प्रशांत बने जिला टॉपर, टॉप-10 में सात छात्राएं शामिल

सीआईएससीई का रिजल्ट जारी कर दिया गय है. रांची के स्कूलों मं शत प्रतिशत रिजल्ट घोषित किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं ने बहतर प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी 8 जुलाई को जारी किया गया था.

Last Updated : Jul 10, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details