रांचीःकाउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE ISC) कक्षा 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में झारखंड के स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र CISCE ISC की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CBSE 10th Result 2022: हरियाणा के पूर्वांशु को मिले 500 में से 500 नंबर
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के मैट्रिक इंटरमीडिएट, सीबीएसई 10वीं, 12वीं, और आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट के बाद अब सीआईएससीई की ओर से 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड रीजन से लगभग 52 स्कूलों के विद्यार्थी इस बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से तमाम स्कूलों का रिजल्ट शानदार है. कुछ स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत शत प्रतिशत सफलता का है तो कुछ का रिजल्ट शत प्रतिशत सफलता से थोड़ा ही पीछे. रांची के मेट्स एडवेंटिस्ट स्कूल, जेवियर, लोरेटो समेत विभिन्न संबद्ध स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर है. बताते चलें कि झारखंड में सीआईएससीई 12वीं का रिजल्ट 99.08 प्रतिशत रहा. 4865 विद्यार्थी पूरे झारखंड से इस परीक्षा में शामिल हुए थे .
स्टेट टॉप 10 में ये विद्यार्थी और स्कूल शामिलः संत जेवियर्स, लोरेटो, संतथोन्स, संत अन्थोनी, संत फ्रांसिस रांची, लिटिल फ्लावर स्कूल टेल्को कॉलोनी जमशेदपुर, लोयला स्कूल जमशेदपुर, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, सेक्रेड हार्ट कन्वेंट स्कूल जमशेदपुर, लोयला स्कूल जमशेदपुर और रांची के मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के विद्यार्थी टॉप पोजिशन पर हैं. मेटास एड्वेंटिस्ट स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर एसडीडी नायडू ने बताया कि उनके स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी सफलता वाला है.