रांचीः 10वीं सीआइएल इंटर कंपनी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस आयोजन में ऑल इंडिया की 10 टीमें भाग ले रही हैं. यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर तक खेला जाएगा.
CIL इंटर कंपनी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, 10 टीमों ने लिया हिस्सा - सीआईएल इंटर कंपनी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान में खेले जा रहे 10वें सीआईएल इंटर कंपनी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने किया. इसके साथ ही उन्होंने सभी टीमों का हैसला भी बढ़ाया. 5 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर की 10 टीमों ने हिस्सा लिया है.
![CIL इंटर कंपनी T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, 10 टीमों ने लिया हिस्सा CIL inter company T20 tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5410234-thumbnail-3x2-123.jpg)
ये भी पढ़ें-रांचीः हत्या मामले में कोर्ट ने 3 को सुनाई उम्रकैद की सजा, जमीन विवाद में 2013 में हुई थी हत्या
सीआइएल इंटर कंपनी T20 क्रिकेट और देवता के पहले दिन डब्ल्यूसीएल और सीसीएलए अपने-अपने मैच जीत पूरे अंक बटोरे हैं. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में खेले गए उद्घाटन मैच में एनसीएल ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 85 रन बनाए. बता दें कि सीसीएल की आयोजित 10वीं सीआईएल इंटरकंपनी T20 टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया है. 5 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करने का काम करता है. बता दें कि सीसीएल ने 10 साल पहले इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी.