रांची:बीते 9 सितंबर 2021 को राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र में विमल महतो हत्याकांड की जांच सीआईडी करेगी. पिछले दिनों आरोपी की मां गुहार के बाद सीआईडी एक्शन में आई है. मां का आरोप था कि पुलिस हत्यारे सूरज कुमार सोनी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार करने के बजाय हमनाम बेटे सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दी है.
ये भी पढ़े:ईडी की गिरफ्त से फरार चल रहे दाहु यादव और सुनील की संपत्ति होगी कुर्क, जारी हुआ वारंट
सीआईडी मुख्यालय में लगाई थी गुहार:सूरज की रिहाई के लिए नगड़ी निवासी उसकी मां मीरा देवी ने सीआईडी मुख्यालय जाकर डीजी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की थी. जिसके बाद सीआईडी मुख्यालय सक्रिय हुई. मां की गुहार के बाद अब जांच पर मुहर लग गई है. मामले की जिम्मेदारी एसपी संध्या रानी मेहता को दी गई है. रांची क्राइम ब्रांच टीम भी इस मामले में सहयोग करेगी.
क्या है मामला:मीरा देवी के आवेदन के अनुसार 9 सितंबर 2021 को रांची के नगड़ी में बिरसा महतो के यहां तीज पूजा का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में विमल और सूरज कुमार सोनी उर्फ कल्लू के बीच विवाद हो गया था. अगले दिन विमल महतो की हत्या की खबर आई. विमल की लाश पिस्का रेलवे स्टेशन के पास मिला था. मृतक के भाई बरजू ने तब सूरज और प्रिंस के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिसमें सूरज कुमार सोनी उर्फ कल्लू का नाम सामने आया था. मां के अनुसार इसमें नगड़ी पुलिस ने 12 सितंबर 2021 को आरोपी को गिरफ्तार नहीं करके उसके हमनाम बेटे सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार कर ली.
कोर्ट में भी पक्ष में आए तथ्य:मीरा देवी ने सीआईडी को दिए आवेदन में बताया है कि घटना के सूचन यानि मृतक के भाई, मौजूदा प्रत्यक्षदर्शी, आयोजनकर्ता समेत छह लोगों की गवाही कोर्ट में हो चुकी है, जिसमें से प्रत्येक ने कोर्ट को बताया है कि उनका पुत्र सूरज कुमार सोनी घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. विमल महतो की झड़प दूसरे सूरज कुमार सोनी उर्फ कल्लू के साथ हुई थी. आरोपी सूरज कुमार सोनी एक रेस्तरां में काम करता है. मीरा देवी का आरोप है कि मुख्य आरोपी उनके घर आकर धमकी भी देता है.परिवार को डराता धमकाता है, लेकिन उनका बेटा निर्दोष होने के बाद भी 17 महीनें से जेल में बंद है.