रांचीः झारखंड के साहिबगंज में देबू तुरी और बोकारो के कालीचरण केवट की मौत की सीआईडी जांच करेगी. देबू तुरी और कालीचरण केवट दोनों की ही मौत पुलिस हिरासत में हुई थी. एडीजी सीआईडी प्रशांत सिंह के द्वारा दोनों ही मामले की जांच सीआईडी से करवाने की सहमति प्रदान कर दी गयी है.
इसे भी पढ़ें- गुमला में पुलिस हिरासत में मौत मामले की सीआईडी करेगी जांच, टेकओवर किया केस
क्या है मामलाः झारखंड के साहिबगंज जिला में 21 फरवरी को तालझारी पुलिस ने देबू तुरी को चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया था. 24 फरवरी को देबू की मौत पुलिस हिरासत में हो गयी थी. मामले को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया था. वहीं इस मामले को लेकर विधानसभा में भी दोषी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग की गयी थी. बोकारो के बालीडीह में पुलिस हिरासत में कालीचरण केवट की मौत हो गयी थी. वहीं दूसरे मामले में 18 फरवरी की रात करियाघुट्टू प्राथमिक स्कूल में चोरी करते हुए कालीचरण केवट और उसके साथी संजय कुमार सिंह को ग्रामीणों ने पकड़कर बुरी तरह पिटाई की थी. खबर पाकर बालीडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराकर थाना ले आई थी. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 19 फरवरी की सुबह 9 बजे कालीचरण ने दम तोड़ दिया था. मौत के बाद कालीचरण के परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में पिटाई का आरोप लगाया था.
एडीजी ने जारी किया जांच का आदेशः साहिबगंज में पुलिस हिरासत में देबू तुरी और बोकारो में कालीचरण केवट की मौत मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग लगातार की जा रही थी. जिसके बाद सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जल्द ही सीआईडी दोनों केस टेकओवर करेगी. पुलिस हिरासत में मौत मामले की जांच अब सीआईडी करेगी.