झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहकारिता बैंक घोटाले में एजीएम स्तर के अधिकारी दोषी, प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट समेत अन्य धाराओं में होगी चार्जशीट - सहकारिता बैंक घोटाला में चार्जशीट

सहकारिता बैंक में 4.14 करोड़ के घोटाले को लेकर झारखंड राज्य सहकारिता बैंक के एजीएम स्तर के अधिकारी संदीप सेन को दोषी पाया गया है. सहकारिता बैंक के सरायकेला शाखा से व्यवसायी संजय कुमार डालमिया को लोन देने के मामले में सरायकेला थाना में दर्ज कांड संख्या 119/19 में मुख्य ब्रांच में पोस्टेड रहे संदीप सेन की भूमिका पायी गई है. सीआईडी ने अब संदीप सेन पर चार्जशीट करने के लिए राज्य सरकार से अभियोजन स्वीकृति मांगी है. अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद सीआईडी इस मामले में संदीप सेन पर चार्जशीट करेगी. संदीप वर्तमान में चतरा जिले में सहकारिता विभाग में तैनात हैं.

Cooperative Bank scam
Cooperative Bank scam

By

Published : Nov 27, 2020, 8:07 PM IST

रांची: सहकारिता बैंक घोटाले की सीआईडी की जांच में यह बात सामने आयी है कि बैंक में ड्यूटी आवर के पहले संदीप सेन बैंक के मुख्य शाखा पहुंचे थे. सुबह तकरीबन साढे आठ बजे ही बैंक में अपने कंप्यूटर सिस्टम से बैठकर पर लोन की राशि व्यवसायी संजय कुमार डालमिया के खाते में ट्रांसफर की थी. इससे जुड़े सीसीटीवी रिकॉडिंग और अन्य साक्ष्य भी सीआईडी ने बरामद कर लिया है. इस मामले में सीआईडी ने पूर्व में सरायकेला-खरसांवा शाखा के मैनेजर सुनील कुमार सत्पथी समेत अन्य को गिरफ्तार भी किया है. व्यवसायी संजय कुमार डालमिया को भी सीआईडी ने आसनसोल के हीरापुर इलाके से गिरफ्तार किया था.

36 करोड़ से अधिक का लोन घोटाला

सीआईडी के द्वारा 36 करोड़ से अधिक के लोन घोटाले की जांच की जा रही है. सीआईडी ने 32 करोड़ और 4.14 करोड़ के घोटाले से जुड़े दो अलग अलग मामलों में जांच शुरू की थी. दोनों ही मामलों में सीआईडी पूर्व में भी चार्जशीट कर चुकी है. अब सीआईडी इन मामलों में पूरक व अंतिम चार्जशीट दायर करेगी. दोनों ही मामलों में सीआईडी ने काफी तेजी से अनुसंधान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details