झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव के पहले पत्थलगड़ी समर्थकों पर कसेगा शिकंजा, सात जिलों से मांगी गई रिपोर्ट - Police screws on Pathalgadi supporters

विवादित पत्थलगड़ी समर्थकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. जिले के एसपी ने इस मामले में सीआईडी से रिपोर्ट मांगी है. जिलों में दर्ज कांड के आधार पर पुलिस नए सिरे से पत्थलगड़ी समर्थकों को चिन्हित कर रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

चुनाव के पहले पत्थलगड़ी समर्थकों पर कसेगा शिकंजा

By

Published : Nov 22, 2019, 9:21 AM IST

रांची:झारखंड में विवादित पत्थलगड़ी समर्थकों पर चुनाव के पहले शिकंजा कसेगा. झारखंड पुलिस ने पत्थलगड़ी समर्थकों के खिलाफ दर्ज मामलों की ताजा रिपोर्ट मांगी है. जिले के एसपी से सीआईडी ने इस संबंध में पत्र लिख कर रिपोर्ट मांगी है.

क्यों चाहिए रिपोर्ट
यह रिपोर्ट एसपी स्तर के अधिकारियों से मांगी गई है. रिपोर्ट में किन थानों में किस तारीख को एफआईआर दर्ज हुई, वादी का नाम और पता, अभियुक्तों का नाम और पता, कांड की संक्षिप्त विवरणी, गिरफ्तार या फरारी काट रहे अपराधियों की जानकारी, आरोप पत्र, अंतिम प्रतिवेदन और लंबित मामलों पर बिंदूवार रिपोर्ट की मांग की गई है. सीआईडी ने पूरे मामले में रांची के एसएसपी, खूंटी, चाईबासा, सिमडेगा, गुमला, सरायकेला, लोहरदगा एसपी से रिपोर्ट की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-रांची में फिर पकड़ाए 5.5 लाख रुपए, रामगढ़ के कारोबारी के कार से मिले

क्या है पत्र में
जिलों में दर्ज कांड के आधार पर पुलिस नए सिरे से पत्थलगड़ी समर्थकों को चिन्हित कर रही है. पत्र में जिक्र है कि अवैध रूप से पत्थलगड़ी कराने वालों और समाज में विद्वेश फैलाने वालों को जिलावार चिन्हित कर कार्रवाई की जाए. ऐसे मामलों में फंसे भोले- भाले ग्रामीणों को केस से निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है ताकि वह जेल न जाएं.

इसे भी पढ़ें:-सीसीएल अस्पताल की महिला डॉक्टर के घर में हादसा, 15 साल की मासूम की जलने से मौत

बीते लोकसभा चुनाव में काफी कम हुई थी वोटिंग
विवादित पत्थलगड़ी समर्थक चुनाव का विरोध करते हैं. यही वजह कि लोकसभा चुनाव के दौरान खूंटी के पत्थलगड़ी प्रभावित गांवों में काफी कम वोटिंग हुई थी. पत्थलगड़ी विवाद को हवा देने वाले कई लोग अब भी फरार हैं. बीते कुछ महीने पहले चाईबासा और खूंटी में विवादित पत्थलगड़ी को दोबारा शुरू करने की कवायद शुरू की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details