रांचीः सीआईडी की टीम ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन निर्मल ह्रदय में घंटों छापेमारी की. इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में सीआईडी की टीम सुबह 9 बजे से शाम 7 सात तक वहीं जमी रही. इस दौरान सीआईडी ने 400 नवजात के जन्म से जुड़े कागजात, अस्पताल से जुड़े पेपर समेत कई महत्वपूर्ण कागजातों को जब्त किया. टीम ने मौके पर निर्मल ह्रदय के कर्मियों से भी पूछताछ की. वहीं, सीआईडी ने साल 1995 से अब तक यहां कार्यरत सभी कर्मियों की जानकारी भी ली है.
बच्चों के बारे में क्या मिली जानकारी
निर्मल ह्रदय में आने के बाद अविवाहित माताओं से जन्मे 927 बच्चों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीआईडी ने जो कागजात जब्त किए हैं, उसमें से अधिकांश कागजात अविवाहित माताओं को अस्पताल में भर्ती कराने, उनके इलाज की प्रक्रिया से जुड़े हैं. बच्चों को कहां एडॉप्ट कराया गया, इसके संबंध में पूरा विवरण अब तक नहीं मिल पाया है.