झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर के कार्यकाल के दौरान योगेंद्र साव पर हुए मुकदमों की जानकारी जुटा रही सीआईडी, विधायक बेटी ने की थी मांग - पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

रांची में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर सीआईडी जानकारी जुटा रही है. बताया रहा है कि रघुवर दास के कार्यकाल के दौरान योगेंद्र साव पर मुकदमे दर्ज किए गए थे.

CID is investigating the case registered against former minister Yogendra Saw
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले

By

Published : Jun 9, 2020, 9:01 PM IST

रांची: जेल में बंद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज वैसे मामले जो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में दर्ज हुए थे, उसकी जानकारी सीआईडी के जरिए जुटाई जा रही है. सीआईडी मुख्यालय ने झारखंड के सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखकर साल 2015 -19 के बीच योगेंद्र साव पर जिलों में दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी मांगी है.

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
मिली जानकारी के अनुसार बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद जो योगेंद्र साव की बेटी हैं. उन्होंने सीआईडी के एक वरीय अधिकारी से मिलकर अपने पिता को रघुवर दास के कार्यकाल में फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद सीआईडी के योगेंद्र साहू पर हुए मुकदमों की जानकारी के लिए सभी जिलों के लिए एसपी को पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1330, राज्य में मंगलवार को कोरोना से 8वीं मौत

जेल में है योगेंद्र
योगेंद्र साहब फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. सुप्रीम कोर्ट के जरिए एक मामले में उनकी सजा बरकरार रखी गई थी. जानकारी यह भी मिली है कि साल 2015 के बाद योगेंद्र साव पर जितने भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उनकी नए सिरे से जांच करवाई जा सकती है, संभव है कि इन सारे कांडों की समीक्षा सीआईडी में की जा समीक्षा के बाद संबंधित कांडों में नए बिंदुओं पर अनुसंधान का आदेश भी जारी हो सकता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details