झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कोरोना से CID इंस्पेक्टर की मौत, झारखंड में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की गई जान - रांची में कोरोना का खौफ

रांची में सीआईडी इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. उनके निधन पर सहयोगी और साथियों ने गहरा शोक जताया है. झारखंड पुलिस में अब तक 4,453 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

cid-inspector-died-of-corona-in-ranchi
कोरोना से CID इंस्पेक्टर की मौत

By

Published : Sep 7, 2020, 7:54 PM IST

रांची:सीआईडी में अभियोजन के कोषांग प्रभारी के रूप में कार्यरत इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. उन्हें रक्तचाप और मधुमेह की भी शिकायत थी. इंस्पेक्टर शैलेश गुप्ता खुशमिजाज अधिकारी थे. उनके निधन पर सहयोगी और साथियों ने गहरा शोक जताया है. कुछ दिन पहले ही वह रिम्स में एडमिट हुए थे. मौत की वजह सांस लेने में तकलीफ बताई जा रही है. उनका अंतिम संस्कार डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देश के तहत किया जाएगा.

झारखंड पुलिस में अब तक 4,453 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें 3,878 पुलिस पदाधिकारी कर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि झारखंड राज्य में कुल 9 पुलिसकर्मियों की मौत की सूचना भी है. झारखंड में पुलिस अधीक्षक -04, अपर पुलिस अधीक्षक- 02, पुलिस उपाधीक्षक-21, पुलिस निरीक्षक स्तर के 60 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 277 पदाधिकारी, उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के- 07 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 373 पदाधिकारी, आशु0स0अ0नि0-07, हवलदार-457, आरक्षी/चालक- 3027, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-160 और गृहरक्षक-49 संक्रमित हैं.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नहीं है स्थाई शिक्षक और कर्मचारी, अनुबंध पर 70 पदों के लिए हो रही नियुक्ति

झारखंड में कोविड-19 का टेस्ट जारी है और अभी भी बहुत से पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट नहीं आई है. ऐसे में कौन संक्रमण का शिकार हैं यह पुलिस वालों को ही पता नहीं है और वे सभी मिलकर ड्यूटी कर रहे हैं, साथ ही आम लोगों के मामले को भी निपटा रहे हैं. इस विपदा में पुलिसकर्मी वॉरियर्स की तरह लोगों की सेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details