झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

2.50 करोड़ के बैंक घोटाले में CID ने शुरू की जांच, 8 अगस्त को सरायकेला थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर - सरायकेला में सहकारिता बैंक में लोन घोटाला

सरायकेला में सहकारिता बैंक में 2.50 करोड़ के लोन घोटाले में सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. सीआईडी ने इस केस को टेकओवर कर लिया है. सीआईडी की कार्रवाई के पूर्व जिला पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

CID
सीआईडी

By

Published : Aug 28, 2020, 9:07 PM IST

रांची: सरायकेला में सहकारिता बैंक में 2.50 करोड़ के लोन घोटाले में सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है. सीआईडी ने सरायकेला थाने के कांड संख्या 120/20 को टेकओवर कर लिया है. सीआईडी एडीजी अनिल पालटा के आदेश पर मामले की जांच के लिए सीआईडी कोल्हान प्रक्षेत्र के डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. सीआईडी की कार्रवाई के पूर्व जिला पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सीआईडी आरोपी विजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. सहकारिता बैंक में 2.50 करोड़ के लोन घोटाले के पूर्व दो अन्य मामलों की जांच सीआईडी के द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नीट-जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने कहा- मामले को लेकर जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

क्या है पूरा मामला
11 मार्च 2019 को सरायकेला के सहकारिता बैंक ब्रांच से विजय कुमार सिंह को 2.50 करोड़ का लोन दिया गया था. गलत तरीके से लोन दिए जाने के मामले में जांच के दौरान तात्कालिन महाप्रबंधक सुशील कुमार, शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार सामल को दोषी पाया गया था. इसके बाद इस संबंध में सरायकेला थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई थी. बैंक की आंतरिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस व्यक्ति को लोन दिया गया, उस पर पहले से भी गबन के मामले दर्ज थे. आवेदक की कंपनी पूर्व से डिफाल्टर रही है. पूर्व से सीआईडी बैंक में 38 करोड़ के लोन घोटाले की जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details