झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मेयर के निर्देश पर चिल्ड्रेन पार्क सील, जर्जर स्थिति देख भड़कीं आशा लकड़ा - चिन्ड्रेन्स पार्क रांची

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को शहर के विभिन्न पार्क का निरीक्षण किया. मोरहाबादी मैदान स्थित चिल्ड्रन पार्क की जर्जर स्थिति देखकर मेयर ने पार्क को सील करते हुए नगर निगम की ओर से संचालित करने का निर्देश दिया.

childrens-park-sealed-at-direction-of-mayor-in-ranchi
मेयर आशा लकड़ा

By

Published : Mar 2, 2021, 2:10 PM IST

रांचीः शहर की मेयर आशा लकड़ा लगातार नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम की ओर से संचालित भवनों और कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं. इसी के तहत मंगलवार को मेयर ने शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया. उन्होंने रांची नगर निगम की ओर से ठेकेदारों को दिए गए पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान मोरहाबादी मैदान स्थित चिल्ड्रन पार्क की जर्जर स्थिति को देखकर मेयर ने पार्क को सील करते हुए, नगर निगम की ओर से संचालित करने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- 68 किमी बाइक चलाकर कोरोना टीका लगवाने पहुंचे 80 साल के बुजुर्ग, कहा- सेफ है वैक्सीन


चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण कर मेयर ने ठेकेदार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यह पार्क रांची का सबसे बड़ा पार्क है और यहां ज्यादा लोग पहुंचते हैं. इसी वजह से इस पार्क के साथ-साथ 8 पार्क में सांसद फंड से ओपन जिम का भी प्रावधान किया गया है. लेकिन ठेकेदार की ओर से सही तरीके से पार्क की देखरेख नहीं की गई है. जिसकी वजह से पार्क खुलने के बाद भी लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पार्क को सील करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा है कि इसकी साफ-सफाई नगर निगम कराए और विभाग इसका संचालन करें. वहीं डॉ. रामदयाल मुंडा पार्क का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि इस पार्क को पहले ही सील किया गया था और रांची नगर निगम की ओर से साफ-सफाई की गई है. इस पार्क में छात्रों के लिए निशुल्क इंट्री की व्यवस्था रहेगी, साथ ही उन्होंने निगम पार्कों का निरीक्षण कर साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए हैं.

उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने चिल्ड्रन पार्क के निरीक्षण के दौरान जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संवेदक को बकाया राशि के भुगतान के लिए पहले ही नोटिस दिया गया था, बकाया भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि संवेदक का 27 लाख रुपया बकाया है. उन्होंने कहा कि इस पार्क को सील करते हुए विधिवत कार्रवाई की जाएगी और विभागीय स्तर से पार्क का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन के तहत रांची नगर निगम के पार खोले गए हैं और जो भी कमियां हैं, उसे दूर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details