रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं आएंगे. विद्यालय के कुछ शिक्षक और प्रबंधक की उपस्थिति में ही स्कूलों में झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसे लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी किया जाएगा.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कोरोना महामारी के मद्देनजर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के भी तमाम शिक्षण संस्थान बंद हैं. ऐसे में स्कूलों में विद्यार्थियों को झंडोत्तोलन में शामिल नहीं किया जाएगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए की सीमित संख्या में शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्कूलों में झंडोत्तोलन किया जाएगा. हालांकि इसे लेकर जल्द ही गाइडलाइन भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं कहा गया है कि शिक्षक झंडोंत्तलन की तस्वीर और वीडियो तैयार कर उसे डीजी सात के व्हाट्सएप ग्रुप में बच्चों तक पहुंचाएंगे, बच्चे अपने घरों में रहकर ही राष्ट्रगान करेंगे.
4500 विद्यालयों को बनाया जाएगा लीडर स्कूल
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने एक प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजा है. जिसमें राज्य के 4500 विद्यालयों को अगले शैक्षणिक सत्र से पूर्व ही लीडर स्कूल के तहत डेवलप किए जाने को लेकर मंतव्य मांगा गया है. हालांकि इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए पहले कैबिनेट भेजा जाएगा. उसके बाद ही एक योजना के तहत लीडर स्कूल के रूप में इन स्कूलों का डेवलप किया जाएगा. हालांकि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने विद्यालयों को चिंहित कर लिया है. शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो लीडर स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में आगे जाकर विकसित किया जाएगा. ताकि धीरे-धीरे राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों को मॉडल बनाया जा सके. राज्य के तमाम जिलों के कई स्कूलों को इसके लिए चिंहित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज: सनकी पति ने पत्नी और नाती का किया मर्डर, खुद भी जहर खाकर की आत्महत्या
धूमकुड़िया को पहली बार 82 देशों के फिल्म फेस्टिवल में मिली जगह
इधर झारखंड के स्थानीय कलाकारों के लिए खुशखबरी है. जनजातीय मुद्दों पर बनाए गए फिल्म धुमकुड़िया को पहली बार 82 देशों के फिल्म फेस्टिवल में जगह मिली है. झारखंड में बनी फिल्म विश्व पटल पर दिखाए जाएंगे. यह एक नागपुरी फिल्म है. इसका निर्माण और निर्देशन नंदलाल नायक ने किया है. इस फिल्म में झारखंड के कई ज्वलंत मुद्दों को दर्शाया गया है. जनजातीय कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकार भी इस फिल्म में कई किरदार में हैं.