झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, उम्दा प्रदर्शन करने वाले को मिला पुरस्कार - रांची न्यूज

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जीबिशन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कार्यक्रम के बाद बेहतर करने वालों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. Child Artist Exhibition in Ranchi

Ranchi Child Artist Exhibition
चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जीबिशन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 6, 2023, 7:35 AM IST

रांची:राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम के समापन के बाद छात्रों को सम्मानित किया गया. उम्दा प्रदर्शन करने वालों को प्राइज दिया गया.

ये भी पढ़ें:चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जिबिशन में पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बच्चों के बनाए गए अपने पिता की तस्वीर देख कहा- थैंक यू

कई कैटेगरी में पुरस्कार वितरण किया गया. फैब्रिक के क्षेत्र में बाजी गोड्डा, जामताड़ा और कोडरमा के बाल कलाकारों ने मारी. वहीं लेखन के क्षेत्र में रांची, बोकारो और रामगढ़ के बाल लेखकों को फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्राइज जिले. जूट और ऊन के कार्यों से कलाकृति करने वाले बाल कलाकारों को भी सम्मानित किया गया. जूट और ऊन से सुंदर-सुंदर बैग, टोकरी एवं कई खूबसूरत चीजें बनाने की कला के लिए लातेहार, गिरिडीह और देवघर जिले के बाल कलाकारों को पुरस्कार दिया गया.

वहीं धनबाद, दुमका और चतरा जिले से जुड़े बाल कलाकारों को पारंपरिक आभूषण बनाने के लिए सम्मानित किया गया. वहीं चित्रकला के क्षेत्र में रांची, चतरा और लोहरदगा जिले के बाल कलाकारों ने फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइज हासिल किया. रांची के आड्रे हाउस में चल रहे तीन दिवसीय चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जीबिशन में कुल 27 छात्रों को सम्मानित किया गया. 3 नवंबर से 5 नवंबर तक चले इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के बच्चों ने हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि 3 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद बच्चों के बीच पहुंचकर उनको प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार के द्वारा और भी बेहतर कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि राज्य के बच्चों को बेहतर भविष्य मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details