रांची: कोरोना काल में देश के सभी शिक्षण संस्थान में पढ़ाई ठप है. कई संस्थान विद्यार्थियों को अलग-अलग जुगाड़ से पढ़ा रहे हैं. ज्यादातर शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, लेकिन सुदूरवर्ती इलाके में आज भी ज्यादातर घरों में एंड्राइड मोबाइल नहीं है, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, लेकिन रांची के नामकुम में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल में बच्चों को कुछ अलग तरीके से पढ़ाया जा रहा है.
नामकुम में जहां शहर में लोग एंड्राइड मोबाइल के साथ अपने बच्चे को पढ़ा रहे हैं. वहीं, सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूल में बच्चों को मास्टर साहब माइक, लाउडस्पीकर और एंड्रॉयड फोन से पढ़ा रहे हैं. ऊंची जगहों पर लाउडस्पीकर लगाकर माइक के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं. स्कूल के शिक्षक इन ग्रामीण बच्चों को माइक लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शिक्षा दे रहे हैं. सभी बच्चे कॉपी-किताब लेकर मन से पढ़ाई कर रहे हैं.