रांचीः राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से राज्य के तमाम सरकारी स्कूलों के बच्चों को एक सप्ताह के अंदर किताबें मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द से जल्द इसे सुनिश्चित करने का आदेश दिया है और अगर लक्ष्य के तहत यह काम नहीं हुआ तो शिक्षकों का अगस्त का वेतन भी रोक दिया जाएगा.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शिक्षकों को अल्टीमेटम दिया गया है .कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का किताब मुहैया कराएं.7 दिनों के अंदर अगर बच्चों तक किताबें नहीं पहुंची तो अगस्त माह का वेतन किसी भी शिक्षक को नहीं दिया जाएगा.
कितने बच्चे नामांकित हैं इसका डाटा भी जल्द से जल्द विभाग को उपलब्ध कराना होगा और इसकी निगरानी खुद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया कर रहे हैं.
अभिभावकों से लिया जाएगा फीडबैक
पुस्तक मिली कि नहीं इसे लेकर अभिभावकों से फीडबैक ली जाएगा. इसके अलावा जानकारी मिल रही है कि कोरोना महामारी की वजह से राज्य में लौटे कामगारों के 34,000 से अधिक बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में करने को लेकर योजना बनाई जा रही है.