झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के बाल सुधार गृह में बाल बंदी ने पी ली फिनायल, रिम्स में भर्ती - रांची अपडेट

रांची के बाल सुधार गृह में बाल बंदी ने फिनायल पी ली है. इससे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसकी सूचना बाल सुधार गृह प्रबंधन को मिली तो आनन फानन में रिम्स में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

children correctional home in Ranchi
रांची के बाल सुधार गृह में बाल बंदी ने पिया फिनायल

By

Published : Feb 17, 2022, 11:01 PM IST

रांचीः डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में बंद एक बाल बंदी ने तनाव में आकर फिनायल पी ली. बेहोशी की हालत में बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने आनन फानन में बाल बंदी को रिम्स में भर्ती करवाया है. बताया जा रहा है कि बाल बंदी की स्थिति खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ेंःबाल सुधार गृह के बाहर मां का हंगामा, दूसरे बंदियों पर लगाया मारपीट का आरोप

बाल बंदी ने 15 फरवरी को ही फिनायल पिने की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन बाल सुधार गृह प्रबंधन ने पूरे मामले को दबाये रखा. बाल बंदी के परिजन की वजह से 17 फरवरी को पूरा मामला बाहर आया है. इसके बाद बाल सुधार गृह की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई. रिमांड होम के देवी प्रसाद ने बताया कि बाल बंदी के पिता नहीं है. काफी दिनों से बाल बंदी बाल सुधार गृह में है. उसे इस बात की परेशानी थी कि रिमांड होम से कौन छुड़ाएगा. इसको लेकर बाल बंदी तनाव में चला गया था.

उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को साफ-सफाई के लिए रखे फिनायल बाल बंदी ने पी ली. जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बताया जा रहा है कि बाल सुधार गृह में बाल बंदी को प्रताड़ित किया जा रहा था. इस वजह से उसने जान देने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details