झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची नगर निगम के खूले नाले में गिरा डेढ़ साल का मासूम, मां ने कूदकर बचाई जान - रांची समाचार

रांची के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोअर वर्धमान कंपाउंड स्थित धोबी घाट में गुरुवार को एक डेढ़ वर्षीय मासूम खेलने के क्रम में नगर निगम के खूले नाले में गिर गया. करीब 15 मिनट तक नाले में बहते रहने के बाद मासूम की मां ने कूदकर उसकी जान बचाई. फिलहाल बच्चे की स्थिती नाजुक बनी हुई है.

child of fell in open drain of Ranchi Municipal Corporation
अखिल को अस्पताल ले जाते लोग

By

Published : Dec 6, 2019, 8:25 AM IST

रांची:लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोअर वर्धमान कंपाउंड के धोबी घाट स्थित खुले नाले में गुरुवार को डेढ़ साल का मासूम अखिल उरांव गिर गया और करीब 10 मीटर तक बहकर दूर चला गया. जिसके बाद मासूम की मां ने नाले में कूदकर उसकी जान बचाई. फिलहाल मासूम की स्थिती गंभीर बनी हुई है.

खेलने के दौरान नाले में गिरा बच्चा

लोअर वर्धमान कंपाउंड स्थित धोबी घाट निवासी अनिल उरांव का डेढ़ वर्ष का बेटा अखिल उरांव गुरुवार को रांची नगर निगम के खुले नाले में गिर गया. घटना गुरुवार सुबह की है जब अखिल की मां सोनी कच्छप पानी लाने घर से कुछ दूर गई थी. इसी बीच अखिल खेलते हुए बाहर नाला के पास पहुंच गया और पैर फिसलने के कारण नाले में गिर गया. लौटने के बाद जब उसने मां ने अखिल को घर के पास नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की. जिसके बाद वह अखिल को नाले में डूबते देख खुद छलांग लगा दी और अखिल को बाहर निकाली. अखिल ज्यादा देर तक पानी में रहने के कारण बेहोश हो गया था. इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति गंभीर होता देखकर परमिंदर सिंह नामधारी नामक शख्स ने अखिल को आनन-फानन में लालपुर स्थित अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थित नाजुक बनी हुई है.

15 मिनट तक पानी में था बच्चा

धोबी घाट स्थित नगर निगम का नाला करीब 15 फीट चौड़ा और 7 फीट गहरा है. इसमें तीन से साढ़े तीन फीट ऊपर तक पानी बहता है. अखिल इसी नाले में खेलने के क्रम में गिरा था. जहां करीब 15 मिनट तक वह नाले में ही डूबा रहा. मां जब उसे खोजते हुए नाले के पास गई तो अखिल के हाथ दिखने पर नाले में कूदकर उसे बाहर निकाली.

बहन के साथ खेल रहा था अखिल

अखिल अपनी 4 साल की बहन और मोहल्ले के कुछ बच्चों के साथ घर के पास में खेल रहा था. खेलने के दौरान वह कब नाले में गिरा यह किसी ने नहीं देखा. अखिल की बहन और कुछ बच्चे खेलकर अपने-अपने घर चले गए, जबकि वह वहीं खेलते रहा. मां जब पानी लेकर लौटी तो अखिल नजर नहीं आया. उसकी खोजबीन शुरू की गई तो वह पास के नाले में बहते हुए नजर आया, जिसके बाद उसकी मां ने उसे बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- जेडीयू के राष्ट्रीय मंत्री गुलाम रसूल का आरोप, चुनाव में धड़ल्ले से हो रहा है धनबल और बाहूबल का प्रयोग

इलाज के नहीं हैं पैसे

अखिल का परिवार आर्थिक रूप से गरीब है. उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं. उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वे अपने बच्चे का इलाज अच्छे अस्पताल में करा सके. वहीं स्थानीय लोगों ने मदद का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details