झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेड़ो में करंट लगने से बच्चे की मौत, पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया शव

बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव में करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा घर के पास ही खाखा उरांव के कुआं के पास खेल रहा था. बारिश के कारण जमीन में नमी आ गई थी. जैसे ही निखिल पोल खूंटा के पास पहुंचा करंट लगने से गिर गया. वहीं, चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

Child dies due to electric shock in the bero
फाइल फोटो

By

Published : Mar 15, 2020, 9:41 PM IST

रांची: जिला के बेड़ो थाना के चचकोपी गांव में बिजली के करंट लगने से बच्चे निखिल तिग्गा की मौत हो गई. बच्चा घर के पास स्व. खाखा उरांव के कुंआ के पास खेल रहा था, कुंआ के पास बिजली का खंभा है. बारिश के कारण नमी आ गई थी और जमीन में बिजली का करंट आ गया, जैसे ही निखिल पोल खूंटा के पास पहुंचा बिजली के करंट लगने से गिर गया.

मृतक

ये भी देखें- जमीन घोटाले में स्पैरो की भूमिका की होगी जांच, सीआईडी कर रही है मामले की तफ्तीश

ग्रामीण बिजली की लाइन काटकर निखिल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. निखिल प्रथमिक विधालय चचकोपी में कक्षा एक का छात्र था, मृतक चचकोपी पंचायत के मुखिया आशीमनी मिंज की रिस्ते में पौता था. घटना के संर्दभ में मृतक के पिता विनोद तिग्गा ने थाना में आवेदन दिया है. पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details