रायपुर : जांजगीर-चांपा के नरियरा गांव के रहने वाले छोटे पर्दे के चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेश सिंह उर्फ अनु सिंह की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. हादसे के वक्त कार में शिवलेख के 4 परिजन भी कार में मौजूद थे, जिन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, शिवलेख सिंह परिवार के साथ कार से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनके माता-पिता घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.