झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के सभी जिलों में मुखिया लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, पंचायत का विकास करना उद्देश्य

राजधानी रांची में झारखंड प्रदेश मुखिया संघ की बैठक हुई. जिसका नेतृत्व संघ के अध्यक्ष विकास कुमार महतो ने किया. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में मुखियाओं की भूमिका पर विशेष चर्चा की गई.

अब मुखिया भी होंगे विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी

By

Published : Oct 16, 2019, 3:51 PM IST

रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश मुखिया संघ ने बैठक की. जिसमें सभी मुखिया ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों को साझा किया.

देखें पूरी खबर


संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार महतो ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पहले भी बैठक हुई थी. जिसमें विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य के मुखिया की भूमिका पर चर्चा की गई थी. लेकिन इस समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मुखिया संघ चुनाव में सभी जिलों की 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेंगा. वहीं, उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में जितने भी विधायक हैं, वह पंचायत की समस्याओं को लेकर कभी विधानसभा में मुखर नहीं होते, न ही वह धरातल पर जा कर पंचायत की समस्याओं को समझते हैं. इसलिए मुखिया का चुनाव लड़ना बेहद जरूरी है, ताकि वह अपने साथियों को विधानसभा पहुंचाने में मदद कर सके.

ये भी पढ़ें- जोहार जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक, प्रमंडलीय प्रभारी ने दिए कई दिशा-निर्देश


दूसरी ओर बैठक में आए लाल खटंगा पंचायत के मुखिया रितेश उरांव ने बताया कि पंचायत के विकास से ही देश का विकास हो सकता है. इसके लिए मुखिया गण को राजनीतिक रूप से और भी सक्रिय होने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details