रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश मुखिया संघ ने बैठक की. जिसमें सभी मुखिया ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों को साझा किया.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार महतो ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पहले भी बैठक हुई थी. जिसमें विधानसभा चुनाव में पूरे राज्य के मुखिया की भूमिका पर चर्चा की गई थी. लेकिन इस समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मुखिया संघ चुनाव में सभी जिलों की 24 सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेंगा. वहीं, उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में जितने भी विधायक हैं, वह पंचायत की समस्याओं को लेकर कभी विधानसभा में मुखर नहीं होते, न ही वह धरातल पर जा कर पंचायत की समस्याओं को समझते हैं. इसलिए मुखिया का चुनाव लड़ना बेहद जरूरी है, ताकि वह अपने साथियों को विधानसभा पहुंचाने में मदद कर सके.