रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी अभियान स्वच्छ भारत को बल देने के लिए झारखंड सरकार ने एक एप तैयार किया है. एप की मदद से राज्य के 45 हजार स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी मुहैया कराई जाएगी. जिसकी लॉन्चिंग राज्य के मुख्य सचिव के डीके तिवारी ने किया. एप का नाम स्वच्छता पुरस्कार एप है.
बता दें कि इसके जरिए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी जाएगी. वहीं, स्वच्छता के मामले में लापरवाही की जानकारी भी सीधे सरकार के विभाग तक भी पहुंचाने में मदद मिलेगी. प्रोजेक्ट भवन के सभागार में स्वच्छता पुरस्कार और स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य सचिव डीके तिवारी ने कहा कि स्कूलों में गठित हो रही जल सेनाएं जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन लाने का काम करेगी. इसके लिए 45 हजार स्कूलों में जल सेनाएं गठित करने का स्कूल शिक्षकों से आवाहन किया गया है.