रांचीः राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है. सिंगल विंडो सिस्टम की गड़बड़ी की वजह से बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं. इसकी शिकायत मुख्य सचिव को लगातार मिल रही थी. लोगों से मिल रही शिकायतों को देखते हुए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने प्रोजेक्ट भवन में अधिकरियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग प्रमुखों को सख्त निर्देश दिया कि सिंगल विंडो पोर्टल को शीघ्र दुरुस्त करने के साथ-साथ 10 दिनों के भीतर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ेंःफूड प्रोसेसिंग क्षेत्र में लागू होगा सिंगल विंडो सिस्टम, निवेशकों को लुभाने के लिए यह है नई स्ट्रैटजी
सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल के जरिये मिले आवेदनों में सबसे अधिक व्यावसाय से जुड़े आवेदन लंबित हैं. यह खुलासा लंबित आवेदनों की समीक्षा में हुई है. मुख्य सचिव ने कहा कि अभी तक जो आवेदन सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है, उसे शीघ्र अपलोड करना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही निर्देश दिया कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर लंबित मामलों का निबटारा करें. मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ अन्य विभागीय सचिवों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने विभाग की समीक्षा की, ताकि लंबित अवेदनों का शीघ्र क्लीयरेंस मिल सके.