रांची: सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक विशेष बैठक आयोजित की गई. मुख्य सचिव डीके तिवारी की अध्यक्षता में राज्य सरकार के सभी विभागों के साथ यह बैठक हुई, जिसमें मुख्य सचिव ने सभी विभागों के सचिव और प्रधान सचिवों को कई निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने सिंगल यूज प्लास्टिक को समाज से दूर कर परंपरागत साधनों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया. सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो, इसको लेकर सभी संबंधित विभागों को कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने अधिकारियों को प्लास्टिक का रिसाइकिल और डिस्पोजल कैसे करेंगे, जुर्माना कैसे किया जाएगा और उसे कौन वसूलेगा उसे स्पष्ट करने को कहा है.
इसे भी पढ़ें:-अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया: रघुवर दास
राजधानी रांची पर विशेष फोकस करें
मुख्य सचिव डीके तिवारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरे राज्य में बंद करने के साथ राजधानी रांची पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को स्कूल-कॉलेजों को प्लास्टिक मुक्त बनाने की पहल करने को कहा है. मुख्य सचिव ने दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के मकसद को हासिल करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मोहल्लावासियों, हाउसिंग सोसायटी, वार्ड काउंसलरों और दुकानदार संघों को भी अभियान से जोड़ने का निर्देश जारी किया है.
पेयजल स्वच्छता विभाग ने शुरू की अभियान
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने 11 सितंबर से शुरू 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के तहत अपने रोडमैप का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत 11 सितंबर से एक अक्टूबर तक जन जागरूकता अभियान जारी है. दो अक्टूबर को प्लास्टिक के कचरे की सफाई को लेकर व्यापक श्रमदान अभियान चलाया जाएगा. इसमें राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी भी सक्रिय रूप से अलग-अलग स्थानों पर जाकर अपना योगदान देंगे. वहीं अभियान से समाज के हर तबके को जोड़ा जाएगा. तीन से 27 अक्टूबर तक सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के रिसाइक्लिंग और प्रभावी डिस्पोजल का भी कार्यक्रम होगा.