झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: राज्य में कैंसर का इलाज हुआ आसान, रांची में आज मुख्यमंत्री करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन - रांची न्यूज

झारखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात आज मिलने वाली है. रांची में आज कैंसर अस्पताल का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों इस अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : May 12, 2023, 9:44 AM IST

रांचीः राजधानी के कांके में बने कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन करेंगे. कांके में 23.50 एकड़ जमीन पर यह अस्पताल बना है. इसके निर्माण में लगभग 400 करोड़ की लागत आई है. यह अस्पताल आधुनिकतम सुविधाओं से लैस है. यह कैंसर अस्पताल झारखंड के कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: झारखंड राज्य चिकित्सा परिषद नियमावली 2023 का गठन, 10 सदस्यीय काउंसिल का 03 साल का होगा कार्यकाल

बता दें कि बीजेपी की सरकार के कार्यकाल में इस अस्पताल का शिलान्यास हुआ था. साल 2018 में इसका शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और रतन टाटा ने किया था. अस्पताल की शुरुआत 50 बेड से की जा रही है. कुछ सालों में इसे बढ़ाकर 200 बेड तक किया जाएगा. हालांकि अस्पताल का आउटडोर ओपीडी साल 2022 में ही शुरू हो चुका है. अब इनडोर पेशेंट देखने की भी शुरुआत 12 मई से हो जाएगी. रांची में कैंसर अस्पताल बनने से अब राज्य के मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कैंसर से जुड़े सभी तरह के जांच की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध है.

इस अस्पताल का संचालन राज्य सरकार और रतन टाटा ट्रस्ट मिलकर कर रही है. रांची कैंसर अस्पताल का संचालन टाटा कैंसर हॉस्पिटल कोलकाता, भुवनेश्वर के एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में होगा. यह पहल कैंसर केयर सेंटर है, जिसमें मरीजों के अटेंडेट के लिए हॉस्पिटल की सुविधा है. हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ के लिए आवासीय परिसर बनाए गए हैं. बता दें कि अस्पताल का निर्माण रतन टाटा ट्रस्ट की तरफ से किया गया है. इस अस्पताल में स्थानीय मरीजों के लिए बेड रिजर्व हैं. वहीं अस्पताल में नौकरी के लिए भी स्थानीय लोगों को वरीयता दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details