झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019ः CM रघुवर दास करेंगे खिजरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा, लोगों से साधेंगे संपर्क - raghubar das in khijri

झारखंड में बीजेपी ने 65 पार का लक्ष्य रखा है, ऐसे में मुख्यमंत्री लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री आज जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर खिजरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री रघुवर दास

By

Published : Sep 11, 2019, 9:20 AM IST

रांची:झारखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस जनसंपर्क अभियान की कमान मुख्यमंत्री ने खुद संभाल रखी है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री रघुवर दास जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर खिजरी विधानसभा का दौरा करेंगे.

देखें पूरी खबर


कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 11 बजे खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वे आगामी चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत को सुनिश्चित कराने को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे. वहीं वो बीजेपी के 65 पार लक्ष्य को लेकर जनता को सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां बताएंगे और आगामी चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें- घर-घर रघुवर कार्यक्रम के नारे की नहीं है जानकारी, पार्टी ऐसा नारा दे जिससे 65 पार का लक्ष्य पूरा हो: सरयू राय


क्या कह रहे हैं खिजरी के विधायक
दौरे को लेकर खिजरी विधायक रामकुमार पाहन का कहना है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के आने के पर यहां के ग्रामीण उनका स्वागत ढोल-नगाड़े के साथ करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह इलाका जनजाति बहुल इलाका है और क्योंकि सरकार राज्य की जनजातीय समाज के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका लाभ राज्य के आदिवासी एवं जनजाति समाज को मिल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details