रांची:झारखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है. इस जनसंपर्क अभियान की कमान मुख्यमंत्री ने खुद संभाल रखी है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री रघुवर दास जनसंपर्क अभियान में शामिल होकर खिजरी विधानसभा का दौरा करेंगे.
कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री बुधवार सुबह 11 बजे खिजड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वे आगामी चुनाव में खिजरी विधानसभा सीट पर भाजपा की जीत को सुनिश्चित कराने को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देंगे. वहीं वो बीजेपी के 65 पार लक्ष्य को लेकर जनता को सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां बताएंगे और आगामी चुनाव में भाजपा को वोट करने की अपील करेंगे.