रांची:सरकार वादा करती है और उसे भूल जाती है, ऐसे कई मामले अक्सर हमारे सामने आते रहते हैं. लेकिन इस बार अपने वादों को जल्द ही पूरा कर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सबका दिल जीत लिया है. दरअसल, संथाल परगना के लिट्टीपाड़ा में 4 सितंबर को छात्रों से किए गए अपने वादे को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मात्र 21 दिन के अंदर ही पूरा किया है. लिट्टीपाड़ा के छात्रों ने उनसे उस इलाके में एक डिग्री कॉलेज खोलने का अनुरोध किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है.
मुख्यमंत्री ने 21 दिन में ही पूरा किया छात्रों से किया अपना वादा, लिट्टीपाड़ा में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए दी 15.76 करोड़ रुपए किए मंजूरी
लिट्टीपाड़ा के छात्रों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर आई है. दरअसल, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इलाके में एक डिग्री कॉलेज खोलने की स्वीकृति दे दी है. इस बाबत मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान छात्रों से वादा किया था, जिसे मात्र 21 दिन में ही पूरा कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट की बैठक में मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन, रांची के मास्टर प्लान 2037 में भी आंशिक सुधार
कॉलेज खोलने के लिए 15.76 करोड़ रुपए की दी मंजूरी
4 सितंबर को लिट्टीपाड़ा में आयोजित प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री वहां गए थे. वहां उन्होंने पूरे राज्य के 7.15 लाख किसानों के खाते में 183 करोड़ की राशि लिट्टीपाड़ा से ट्रांसफर की थी, साथ ही 1600 किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण का शिलान्यास भी किया था. इस ग्रामीण सड़क के निर्माण में 1037 करोड़ की लागत आएगी. इसी दौरान उन्होंने छात्रों से डिग्री कॉलेज खोलने का वादा किया था. मुख्यमंत्री ने छात्रों को 3 दिन के अंदर डिग्री कॉलेज के अनुमोदन का वादा किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जल्द ही राशि स्वीकृति के बाद इस बाबत टेंडर निकाला जाएगा. वहां से लौटने के बाद ही मुख्यमंत्री ने लिट्टीपाड़ा में कॉलेज खोले जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया और बुधवार को इसके लिए 15.76 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दे दी.