झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM आवास में पोस्टेड हवलदार के रिटायरमेंट पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, रिटायर्ड कर्मी हुए भावुक - हेमंत सोरेन ने हवलदार के सेवा निवृति पर सम्मानित किया

झारखंड के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर तैनात हवलदार सत्येंद्र सिंह के रिटायरमेंट पर सीएम ने उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान हेमंत सोरेन ने उन्हें शॉल प्रदान किया.

CM आवास में पोस्टेड हवलदार के रिटायरमेंट पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, रिटायर्ड कर्मी हुए भावुक
सत्येंद्र सिंह को सम्मानित करते हेमंत

By

Published : Jan 30, 2020, 11:03 PM IST

रांचीः राजधानी के मुख्यमंत्री आवास पर तैनात हवलदार सत्येंद्र सिंह के रिटायरमेंट के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि अवकाश ग्रहण सरकारी सेवा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अवकाश ग्रहण करने के बाद भी सबको अपने जीवन में सक्रिय बने रहने के साथ ही समाज की सेवा करते रहना चाहिए.

और पढ़ें- बेरोजगारी पर एक्शन में CM हेमंत सोरेन, एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज को सक्रिय करने के दिए निर्देश

सीएम सबको देते हैं सम्मान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि पद छोटा हो या बड़ा व्यक्ति अपनी कर्तव्यनिष्ठा से बड़ा होता है. मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वस्थ और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. सत्येंद्र सिंह 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण करेंगे. वहीं मौके पर भावुक हवलदार सत्येद्र सिंह ने कहा कि आदमी छोटा हो या बड़ा, सीएम सभी को अपना समझते हैं. उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि मुख्यमंत्री ने उनकी सेवानिवृत्ति को यादगार बना दिया. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. यह उनकी पूरी जिंदगी का सबसे अनमोल पल है और इसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details