रांची: पूरी दुनिया सहित देश में भी कोरोना के खिलाफ एक जंग लड़ा जा रहा है. कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए 14 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान लोगों को सड़कों पर निकलने की पाबंदी है जिस वजह से हर जगह खासकर धार्मिक स्थल में भी सन्नाटा पसरा है. सरहुल, रामनवमी सहित कई त्योहारों के दौरान भी राज्य में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, शब-ए-बारात की रात में मस्जिदों में सन्नाटा पसरा रहा.
मुस्लिम धर्मावलंबी शब-ए-बारात की रात इबादत करते हैं और ऐसी मान्यता है की इस रात इबादत करने से कई ज्यादा पुण्य मिलता है, साथ ही अल्लाह से मांगी गई दुआएं भी कुबूल होती है. वहीं, मुस्लिम धर्मावलंबी मस्जिद में इबादत करते हैं इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग कब्रिस्तान में जाकर अपने स्वर्गवासी पूर्वजों और सगे संबंधियों के लिए दुआ करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में ही इबादत किए. साथ ही कब्रिस्तान भी नहीं गए. मुस्लिम समाज की तमाम संस्था ने कोरोना महामारी पर जीत हासिल करने के उद्देश्य से मस्जिदों में नमाजियों के आने पर पाबंदी लगा दी थी.