रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में पर्यटन विभाग की ओर से तैयार किए गए कैलेंडर और टेबल कैलेंडर 2020 का विमोचन किया. झारखंड पर्यटन विभाग का वर्ष 2020 का कैलेंडर इको टूरिज्म और झारखंड की कला-संस्कृति पर आधारित है.
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पर्यटन विभाग के कैलेंडर 2020 का किया विमोचन - सीएम हेमंत सोरेन ने कैलेंडर का विमोचन किया
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य पर्यटन विभाग के वर्ष 2020 के कैलेंडर का विमोचन किया. यह कैलेंडर इको टूरिज्म और झारखंड की कला, संस्कृति पर आधारित है.
और पढे़ं- हटाए गए फार्मासिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष, फार्मासिस्टों की शिकायत पर हेल्थ मिनिस्टर ने दिया आदेश
कैलेंडर में झारखंड के इको टूरिज्म और कला-संस्कृति से जुड़ी फोटोग्राफ को प्रमुखता से शामिल किया गया है. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष पर्यटन विभाग का कैलेंडर जारी किया जाता है. इस वर्ष इस कैलेंडर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जारी किया. इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी, पर्यटन विभाग के सचिव राहुल शर्मा, निदेशक पर्यटन विभाग संजीव बेसरा, जेटीडीसी के अनमोल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.