रांची:उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जीत दर्ज करनेवाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में एक टीम जीतती है, एक हारती है. उन्होंने पंजाब में आप को मिली सफलता पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह पर्व एक समंदर के समान है, जिसमें कब और कहां तूफान आयेगा, कहां लहरें उठेंगी, कहां छीटें पड़ेंगे यह कहना मुश्किल है. आगे भी चुनाव होने हैं इसपर बारे में मंथन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें-VIDEO: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से साइकिल को कुचलकर मनाया जीत का जश्न
कांग्रेस अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करेगी. उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा को नहीं छोड़ेगी. आलमगीर आलम ने कहा कि जनादेश का वे स्वागत करते हैं और कांग्रेस के पक्ष में वोट देनेवाले सभी लोगों को बधाई देते हैं कि उन्होंने कांग्रेस के प्रति विश्वास जताया है.
सीएम हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम क्या चुनाव परिणाम का झारखंड में भी होगा साइड इफेक्ट: बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि यह जीत भगवान राम की जीत है, यह जीत मथुरा में भगवान कृष्ण की भव्य मंदिर बनाने के लिए जीत है. उन्होंने झारखंड में भी इस चुनाव परिणाम का असर होने की संभावना जताते हुए कहा कि इससे झारखंड में सत्तारूढ़ दलों का मोरल डाउन हुआ है. भानू प्रताप शाही ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस कोटे के दो मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता का विकेट गिरने वाला है. इस भय से दोनों मंत्री दिल्ली दरबार में चक्कर लगा रहे हैं. कांग्रेस के अंदर इन दोनों मंत्रियों के हटने के बाद भगदड़ मचेगी जिसका लाभ भाजपा को अपने आप मिल जायेगा. इधर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का झारखंड की राजनीति पर असर पड़ने की संभावना जताई है.