रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. दोनों याचिकाओं पर जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अदालत में सुनवाई होगी. सीएम ने ईडी के खिलाफ क्रिमिनल रिट पिटीशन और इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन दायर किया है.
यह भी पढ़ें:ED के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की एक और याचिका, 18 सितंबर को होगी सुनवाई
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थी. इस याचिका पर सुनवाई 15 सितंबर को होनी थी, लेकिन अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए नई तारीख देने की अपील की थी. जिसके बाद कोर्ट ने 18 सितंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की थी. मुकुल रोहतगी सीएम हेमंत सोरेन के वकील हैं.
सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई की अगली तारीख मिलने के बाद ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 16 सितंबर को ईडी के खिलाफ इंटरलॉक्यूटरी एप्लीकेशन फाइल कर दी. मुख्यमंत्री की तरफ से यह याचिका सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता श्वेता परिहार ने दायर की है. हालांकि इस याचिका में किस बात का जिक्र है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. अधिवक्ता मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन का पक्ष रखेंगे. जबकि ईडी की तरफ से अधिवक्ता तुषार मेहता, एसवी राजू, मुकेश कुमार मरोरिया, जोहेब हुसैन, कानु अग्रवाल, अन्नम वेंकटेश और साइरिका राजू पक्ष रखेंगे
यह भी बता दें कि एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में दूसरी याचिका दायर की है तो वहीं ईडी ने भी उन्हें चौथी बार समन जारी कर दिया है. जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सीएम को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसस पहले भी ईडी सीएम को 14 अगस्त, 24 अगस्त और 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ईडी के सामने पेश नहीं हुए. हालांकि सभी समन का जवाब उन्होंने दिया.