रांची:राजधानी के बरियातू में हरिहर सिंह रोड मोड़ के पास निर्माणाधीन PULSE अस्पताल अब सीएम के रडार पर आ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रांची के डीसी को मामले की जांच कर सूचित करने का निर्देश दिया है. दरअसल, नारायण विश्वकर्मा नामक शख्स ने हेमंत सोरेन को ट्विटर पर टैग करते हुए आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर पल्स अस्पताल का निर्माण हो रहा है वह आदिवासी की जमीन है.
अंतिम चरण में निर्माण कार्य
नारायण विश्वकर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 33 डिसमिल जमीन में से तीन कट्ठा जमान की रसीद अरूण जैन के नाम से कटा ली गई. बाद में लैड लॉर्ड के परिवार ने बड़गाई अंचल में शिकायत दर्ज करायी. निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर पूर्व सीओ बिनोद प्रजापति ने भुइहरी खाते की जमीन को सरकार में निहित नहीं माना और खारिज कर दिया. इसके बावजूद इस जमीन का रांची नगर निगम से नक्शा पास हुआ और एचडीएफसी बैंक से लोन पास करा लिया गया. इस इमारत का निर्माण धड़ल्ले से जारी है. इमारत के पास पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का बड़ा सा बोर्ड भी लगा हुआ है. इमारत का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है.