झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM हेमंत सोरेन के रडार पर आया निर्माणाधीन पल्स अस्पताल, रांची डीसी को निर्देश, जांच कर आरोपियों पर करें कार्रवाई - हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

राजधानी के बरियातू में निर्माणाधीन पल्स अस्पताल सीएम हेमंत सोरेन के रडार पर आ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रांची के डीसी को मामले की जांच कर सूचित करने का निर्देश दिया है. एक शख्स ने सीएम को ट्विटर पर टैग करते हुए आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर पल्स अस्पताल का निर्माण हो रहा है वह आदिवासी की जमीन है.

Hemant soren, हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

By

Published : Feb 13, 2020, 5:54 PM IST

रांची:राजधानी के बरियातू में हरिहर सिंह रोड मोड़ के पास निर्माणाधीन PULSE अस्पताल अब सीएम के रडार पर आ गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर रांची के डीसी को मामले की जांच कर सूचित करने का निर्देश दिया है. दरअसल, नारायण विश्वकर्मा नामक शख्स ने हेमंत सोरेन को ट्विटर पर टैग करते हुए आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर पल्स अस्पताल का निर्माण हो रहा है वह आदिवासी की जमीन है.

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

अंतिम चरण में निर्माण कार्य

नारायण विश्वकर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 33 डिसमिल जमीन में से तीन कट्ठा जमान की रसीद अरूण जैन के नाम से कटा ली गई. बाद में लैड लॉर्ड के परिवार ने बड़गाई अंचल में शिकायत दर्ज करायी. निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर पूर्व सीओ बिनोद प्रजापति ने भुइहरी खाते की जमीन को सरकार में निहित नहीं माना और खारिज कर दिया. इसके बावजूद इस जमीन का रांची नगर निगम से नक्शा पास हुआ और एचडीएफसी बैंक से लोन पास करा लिया गया. इस इमारत का निर्माण धड़ल्ले से जारी है. इमारत के पास पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का बड़ा सा बोर्ड भी लगा हुआ है. इमारत का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है.

ये भी पढ़ें-मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की बैठक, कहा- हेमंत सरकार में बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही और लूट

जनसंवाद केंद्र में भी हुई थी शिकायत

इस मामले में सरना सोतो संगम के सचिव राजेश मंडा ने 2 अप्रैल को 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में भी शिकायत की थी. जनसंवाद केंद्र ने हाल में राजेश मुंडा को बताया कि इस मामले को सक्षम न्यायालय में ही सलटाया जा सकता है. जमीन से जुड़े सारे कागजात सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रदेव लाल पांडेय के पास सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details