रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद राहे निवासी वृद्ध दंपत्ति अनंत लोहरा और उनकी पत्नी को सरकारी योजनाओं से कवर कर दिया गया है. इसके साथ ही दंपत्ति को 10 किलो अनाज और सहायता राशि दी गई. इसके अलावा उनका बैंक खाता प्रारंभ कर उसे पेंशन योजना से जोड़ दिया गया है. इस मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से गुरुवार को उपायुक्त रांची को उन्हें आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का निर्देश भी दिया है.
घर में अन्न का एक दाना नहीं
दरअसल, सीएम को जानकारी दी गई थी कि राहे प्रखंड स्थित चंदनडीह गांव निवासी वृद्ध दंपत्ति के घर तीन दिनों से चूल्हा नहीं जला. उनके घर में अन्न का दाना नहीं है, दोनों मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ इन्हें नहीं मिला है. इन जानकारियों के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को वृद्ध दंपत्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें-मेडिकल टीम ने किया सदर अस्पताल और BGH का निरीक्षण, कोरोना को लेकर दिए कई निर्देश